Money view se Loan Kaise le आजकल लोगों के जरूरतें और खर्च समय के साथ बढ़ते जा रहे हैं यदि ऐसे में आपको किसी जरूरी काम, शादी या घर की मरम्मत और आर्थिक मुसीबतों के लिए ( instant personal loan) तुरंत पर्सनल लोन चाहते हैं लेकिन आपका बैंक इतने कम समय में लोन जारी करने के लिए तैयार नहीं है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप अपने आधार कार्ड और कुछ डॉक्यूमेंटस की सहायता से कुछ ही समय में लोन ले सकते हैं।
हम आपको एक मोबाइल लोन ऐप Money view Loan App के बारे में बताएंगे जो आपको कुछ ही समय में घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही 10,000₹ से लेकर 10,00,000₹ तक का instant loan प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। इस ऐप का नाम Money View है। अगर आप भी Money View ऐप से लोन लेना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें तो आइए आपको हम बताते हैं इस ऐप से आप लोन कैसे ले सकते हैं?, इस ऐप से लोन लेने के लिए कौन कौन सी जरूरी documents जमा करने होगें और eligibility criteria क्या होगे?
Money View ऐप क्या है?
Money view एक financial management और लोन ऐप है जो आपको अपने पैसों को track करने, expenses को manage करने, और budget बनाने में मदद करती है, इस ऐप से आप अपनी financial स्थिति को आसानी से समझ सकते हैं। इस ऐप से आप अपने transactions, bank accounts, और investments को एक जगह पर देख सकते है जो आपकी financial planning में सहायता करती हैं।
Money View ऐप RBI द्वारा approved NBC है जो आपको personal loan देती है, अगर आपको कभी भी पैसों की आवश्यकता पड़ती है तो आप इस ऐप की सहायता से घर बैठे ही लाखों रुपए तक के लोन ले सकते हैं। इस ऐप को Play Store पर 20 जून 2017 को पुनीत अग्रवाल और संजय अग्रवाल द्वारा release किया गया है। यह एक अचार संहिता का पालन भी करती है और यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है। यह ऐप google play store पर 4.7 की रेटिंग के साथ एक करोड़ से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है और इस ऐप के सन्तुष्ट भारतीय कस्टमर है।
Money View ऐप से लोन कैसे ले? Money view se loan kaise le
Money view ऐप से लोन लेना आसान है इसके लिए आपको कुछ documents की आवश्यकता होगी और कुछ easy steps को follow करना होगा जो इस प्रकार है –
1) अपने फोन पर Money View ऐप को डाउनलोड कर लें।
2) इस ऐप पर एक account बनाएं और अपनी व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करें।
3) अपने बैंक खाते को ऐप से लिंक करें.
4) ऐप आपके financial history के आधार पर देखेगा कि क्या आप लोन के लिए eligible हैं या नहीं।
5) यदि आप eligible हैं, तो आप लोन के लिए apply कर सकते हैं और specify कर सकते हैं कि आपको कितने loan amount की आवश्यकता है।
6) यदि आवश्यक हो तो अधिक सत्यापन चरण को पूरा करें।
7) यदि मंजूरी मिलती है तो loan आपके bank account में भेज दी जाएगी
8) आपको ऐप की conditions को follow करते हुए installments में loan चुकाना होगा।
(Note: याद रखें कि जिम्मेदारी से ही लोन लें और केवल तभी loan लें जब आप इसे आराम से चुका सकें। विशिष्ट विवरण और आवश्यकताएं भिन्न हो सकती हैं, इसलिए सटीक निर्देशों के लिए मनी व्यू ऐप से परामर्श लें।)
Money View पर्सनल लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंटस
इस ऐप से लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंटस की आवश्यकता पड़ती है जैसे Adhar Card, Address Proof और Wage Credit के साथ पिछले 3 महिनों की पूरी details, इन documents की मदद से आप इस ऐप से लोन ले सकते हैं।
Money View पर्सनल लोन के लिए Eligibility Criteria ( Money view loan eligibility )
इस ऐप से लोन लेने के लिए कुछ योग्यताएं ये ऐप निर्धारित करती है जैसे आप भारतीय नागरिक हो, आपकी उम्र 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आप एक Salaried और Self Employed होने चाहिए, आपकी income बैंक में आनी चाहिए, आपकी monthly income 13,000₹ से अधिक होनी चाहिए और आपका Credit Score 600 और अनुभवी की 650 होनी चाहिए।
(Note: ध्यान रखें कि loan approval और loan amount आपके financial details और credit history पर निर्भर करती है लोन लेने से पहले, ब्याज दर (Interest Rate) और लोन की conditions को ध्यान से पढ़ लें और लोन के लिए योग्यता की जांच करें।)
कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें 5 लाख तक Click Here
Money View पर्सनल लोन पर लगने वाला ब्याज दर (money view interest rate)
यदि आप इस ऐप से लोन लेना चाहते है तो यह ऐप आपको 5,000 से अधिक शहरों में 10,000₹ से 5,00,000₹ तक का instant loan 1.33% (16% प्रति वर्ष) ब्याज दर पर देता है।
दूसरे शब्दों में यह ऐप आपको दस हजार से पांच लाख तक का लोन 16% से 39% की वार्षिक ब्याज की दर से देता है जिसका प्रोसेसिंग शुल्क 2% से 8% तक होता है जिसे आपको 3 महीने से 5 साल के बीच चुका सकते है। आप money view calculator की सहायता से monthly installment की जांच भी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी official website moneyview.in पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते है और यह जानकारी money view ऐप पर भी उपलब्ध है।
Money View पर बचाव और सुरक्षा
यह ऐप एक बहुत ही सुरक्षित ऐप है जिसका security system देश के सर्वश्रेष्ठ बैंकों के अनुकूल बनाया गया है तो यह जानकारी निश्चित रहें कि आपका डाटा पूरी तरह से safe और secure है क्योंकि यह ऐप data management के लिए 256-Bit encryption का उपयोग करता है।
(Note: आप ध्यान रखें कि यह ऐप आपसे किसी भी प्रकार का OTP और कोई भी bank details आपसे SMS के माध्यम से नहीं मांगता है। आपको यह जानकारी किसी को भी नहीं बतानी है क्योंकि आपको finance transaction और अन्य जानकारी money view ऐप पर ही देखने को मिल जाती है।)
Money View ऐप की Customer Support Service
यदि आप लोन से संबन्धित कोई जानकारी लेना चाहते है या अपने कुछ समस्याओं को हल करना चाहते है तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट से customer care executive से बात करके अपने सारे प्रश्नों के उत्तर पा सकते हैं।
Customer Service Hotline- 08045692002
Loan Quarries- loans@moneyview.in
Loan Payment Quarries- payments@moneyview.in
निष्कर्ष (My Words) :-
आशा करता हूं यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हुई होगी, Money view Loan kaise le, money view se loan kaise milta hai, money view real or fake है से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको step by step सरल भाषा में बता दी गयी है जिससे आप Money View से आसानी से personal loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं।