Groww App se Paise Kaise Kamaye 2023 | Groww App से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका

Groww App se Paise Kaise Kamaye

Groww App se Paise Kaise Kamaye

Groww App से पैसे कमाएं आज की इस लेख में जानने वाले हैं दोस्तों अपने Groww App का नाम तो पहले सुना ही होगा और आपके मन में भी सवाल आया होगा की आप Groww App से पैसे कमा सकते हैं क्या ? तो जी हां दोस्तों ये सच है की आप Groww App से पैसे कमा सकते हैं पैसे कमा सकते हैं और दोस्तों आज इस लेख में आपको जो है Groww App से पैसे कमाने का कुल 5 तरीका बताने वाले हैं जिससे आप Groww App से पैसे कमा सकते हैं तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें और इसके बारे में पूरी जानकारी आपको मिलेगी |

दोस्तों सबसे पहले जानते हैं की Groww App क्या है? Groww App में अकाउंट बनाने के लिए कितना Charge लगता है? फिर जानेंगे कि Groww App में पैसे कमाने के पांच तरीका क्या-क्या है जिससे आप भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं |

Groww App क्या है ? ( What is Groww App in Hindi )

Groww App इसके माध्यम से आप Mutual Fund और Share Market में पैसे Invest कर सकतें है इसका यूजर इंटरफेस बहुत सिंपल है Groww App का उपयोग करना काफ़ी आसान है |

Groww App का Play Store से 1 करोड़ से जायदा लोगों ने इसको डाउनलोड किया है यह एक लोकप्रिय ऐप है |

Groww App से Mutual Fund और Share Market में पैसे Invest करके पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा बिना investment के भी पैसे Groww App से पैसे कमा सकते हैं इसके बारे मे अभी पूरी जानकारी मिलेगा |

Groww App में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है अकाउंट बनाने के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स आपके पास होना चाहिए जैसे कि आधार कार्ड और पैन कार्ड तथा आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक इसके अलावा आपका एक बैंक अकाउंट होना चाहिए उसके बाद आप अपने मोबाइल से ग्रो एप में अकाउंट बना सकते हैं |

Groww App में अकाउंट कैसे बनाएं ?

Groww App में अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है सबसे पहले Groww App को Play Store से डाउनलोड करना होगा यह Android Version और iOS Version में उपलब्ध है |

लेकिन दोस्तों अगर आप डायरेक्ट प्ले स्टोर से install करते हैं तो आपको ₹100 नहीं मिलेगा अगर आपको ₹100 लेना है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक से Groww App Download करना होगा तभी ₹100 आपको मिलेगा |

Groww App Download

Groww App में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट यह सभी तैयार रखें |

उसके बाद आपको Groww App को ओपन करना है और Continue ऑप्शन पर क्लिक करना है |

अब आपको उस ईमेल आईडी को सेलेक्ट करना है जिस ईमेल आईडी से आप Groww App में अकाउंट बनाना हैं और मोबाइल नंबर डालें फिर Next ऑप्शन पर क्लिक करें |

उसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जिस ओटीपी कोड डाल देना है और Next कर देना है

अब आपको पैन कार्ड का नंबर, नाम, और कुछ डिटेल्स डाल कर के रजिस्ट्रेशन कर लेना है

फिर आपको अपना बैंक अकाउंट का डीटेल्स जैसे बैंक अकाउंट नंबर, नाम, IFSC कोड डाल देना है

उसके बाद आपको मैं फोटो सिग्नेचर सब अपलोड करके सबमिट कर देना है

अब आपका Groww App में Successful अकाउंट ओपन हो जाएगा फिर आप निवेश कर सकते हैं इसके अलावा Groww App से पैसे भी कमा सकते हैं |

Groww App से पैसे कैसे कमाएं ? ( Groww App se Paise Kaise Kamaye )

Groww App से पैसे कमाने का 5 तरीका

  1. Stock में invest करके पैसे कमाना
  2. Mutual Fund में invest करके पैसे कमाना
  3. FD ( Fixed Deposit ) करके पैसे कमाना
  4. Trading करके पैसे कमाना
  5. Groww App को Refer करके पैसे कमाना

Groww App से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका Groww एप का रेफर प्रोग्राम का यूज करेंगे इसके लिए आपको कोई भी पैसे की जरूरत नहीं है बिना कोई इन्वेस्टमेंट का Groww App से Refer करके पैसे कमा सकते है इसके लिए क्या करना है चलिए जानते है |

Paytm KYC Kaise Kare घर बैठे मोबाईल से:- Click Here

Groww App से Refer करके पैसे कैसे कमाएं ?

Groww App से Refer करके पैसे कैसे कमाएं Groww App अपने दोस्तों को रेफर करके आप एक रेफर का ₹100 कमा सकते हैं आप जितने दोस्तों को रेफर करेंगे आपको पर रेफर ₹100 मिलेगा

इसके लिए आपको अपना Groww App को Open करना है और You वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जहां पर आपका फोटो लगा है या फिर अपना नाम का पहला अक्षर show कर रहा है फिर आपका profile आपके सामने खुल जाएगा

अब आपको बहुत तरह ऑप्शन मिलेगा जिसमें एक ऑप्शन Refer and Earn का मिलेगा तो आपको क्लिक करना है

उसके बाद वहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा Share Invite Link इस पर क्लिक करें और फिर इसका Referral Link आप अपने दोस्तों में Whatsapp पर facebook पर group में शेयर कर सकतें हैं जब भी आपके दोस्त आपके भेजे गए लिंक से वह Groww App में अकाउंट Open करेगा तो आपको इसके बदले ₹100 मिलेगा |

Groww App से पैसे कैसे निकाले ?

जो भी आप Groww App से पैसे कमाएंगे उसको आप बैंक के अकाउंट में निकाल सकते हैं इसके लिए आपको Groww App का प्रोफाइल वाले ऑप्शन में जाना है वहां पर आपको Groww Balance show करेगा उस पर क्लिक करें वहां पर एक Withdraw ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप Groww App से पैसे निकाल सकते हैं |

Groww App पर अकाउंट बनाने के लिए कितना Charge लगता है ?

Groww ऐप में अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता है और दोस्तो इसका Anuual चार्ज भी नही है मतलब की Groww में बिल्कुल फ्री में अकाउंट खोल सकते हैं |

क्या मैं ग्रोव एप में 100 रूपये निवेश कर सकता हूं ?

तो इसका जवाब है जी हां आप Groww App में 100 रूपये से निवेश कर सकते हैं |

मैं ग्रोव एप में कितना निवेश कर सकता हूं ?

Groww App मे कितना निवेश कर सकते हैं इसका जवाब सिर्फ़ आपको खुद से मिलेगा क्योंकि आप ₹100 से निवेश कर सकते हैं अधिकतम आपका जितना भी क्षमता है आप उतना अपना क्षमता के अनुसार Invest कर सकते हैं |

दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा कि Groww App से पैसे कैसे कमाएं मैंने आपको इस लेख में Groww App से रेफर करके पैसे कमाने का तरीका बताया है और दोस्तों यह जो है सबसे आसान तरीका है Groww App से पैसे कमाने का अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बताएं ऐसे और भी जानकारी के लिए हमारे Website जरूर विजिट करें Thank you.

Leave a Comment