दोस्तों आज किस आर्टिकल में आपको बताएंगे की e pan card se Physical Pan Card कैसे बनाए e pan card को physical Pan Card बनाने के बहुत सारे फ़ायदे है e pan card को physical करने से आपका pan card आपके घर आ जाएगा |
दोस्तो जैसे की आपको मालूम होगा की e Pan Card 2 तरह से अपको मिला होगा पहला अगर आप ने फ्री में e Pan Card banaya होगा income tax का ऑफिसिल website से और दूसरा अगर आप Pan Card पहले कभी बनाए होंगे और e pan card आपके ईमेल पर मिला होगा
अगर आप ने income tax का e-filling website से Free में E-PAN Card बनाया है तो उस e Pan Card को Physical Pan Card में कैसे बनाए ये काम आप सिर्फ़ 5 मिनट में कर सकते हैं
जैसे अगर आप income tax e filling website से फ्री वाला pan card को बनाएं है तो आप अपने e pan card me देख रहे होगें की आपके पैन कार्ड में आपका फ़ोटो आधार कार्ड वाला होगा e Pan Card में Signature भी नहीं होगा इसके अलावा आपके e Pan में Father Name भी नहीं होता है
लेकिन अगर आप E Pan Card ko Physical Pan Card में बना लेते है तो आपके Pan Card में सब कुछ आ जाएगा जैसे आपके Father Name, फोटो, सिग्नेचर और पैन कार्ड आपके घर भी आ जाएगा |
सिर्फ़ 5 मिनट में आप अपने E-Pan Card को Physical Pan Card me बना सकते है वो भी अपने मोबाइल से ऑनलाइन घर बैठे आपको किसी भी दुकान या ऑफिस जानें की जरूरत नहीं हैं | तो इसके लिए कैसे क्या करना है इसके बारे आपको इस लेख में पुरी जानकारी मिलेगा तो इस लेख को पूरा पढ़े और अपना E Pan Card को Physical Pan में बनाए |
e Pan Card क्या होता है?
दोस्तो सबसे पहले जानते हैं की e pan card क्या है e Pan Card एक तरह का digital pan card है यह PDF form में होता है इसमें आपका 10 अंक का pan number भी होता है इसको आप income tax का e filling portal से कुछ ही मिनट में बना सकते हैं यह को e Pan Card होता है इसका मान्यता बिलकुल Original Pan Card की तरह ही होता है |
E Pan Card se Physical Pan Card कैसे बनाए
अब दोस्तो जानते है की e Pan Card to Physical Pan Card कैसे बनाए आप कुछ ही स्टेप्स को पूरा करके Physical Pan Card बना सकते हैं और यह पैन कार्ड आपका घर भी आ जाएगा |
e pan card ko physical Pan Card बनाने के 2 तरीका है
पहला तरीका अगर आपको सिर्फ e-pan कार्ड को फिजिकल पेन कार्ड में बनाना है उसमें अपना फोटो चेंज नहीं करना है सिग्नेचर नहीं Add करना है और ना ही आपको अपने Father Name डालना है तो आपको ₹50 लगेगा और आप अपना e pan card को physical Pan Card में बना पाएंगे |
दूसरा तरीका जैसे अगर आपको e-pan card को physical Pan Card में बनाना है और पैन कार्ड में आपको अपना फोटो बदलना है अपना सिग्नेचर डालना है इसके साथ में अपने Father का नाम भी डालना है तो इसके लिए आपको ₹107 लगेगा और आप अपना e pan card को physical Pan Card में बना पाएंगे |
e Pan Card to Physical Pan Card Process:-
सबसे पहले आपको इनकम टैक्स का e filling वेबसाइट पर जाना होगा Click Here
उसके बाद अब आपको नीचे एक ऑप्शन मिलेगा Quick Links जिसमे Instant PAN ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
अब अगर पहले से e Pan Card बनाए है तो आपको Check Status/Download PAN वाले ऑप्शन मिलेगा वहां पर Continue ऑप्शन क्लिक करें |
फिर आपके पास आधर कार्ड नंबर डालना है Aadhar Number वाले Box में और Continue ऑप्शन मिलेगा उसको क्लिक करें |
अब वहां पर आपको 2 ऑप्शन मिलेगा View E PAN और Download E PAN तो आपको जो भी करना है कर सकते है यहां पर ही अपको आपका Pan Card का 10 अंक का पैन नंबर मिलेगा उसको आपको कहीं लिख कर या याद रखना है अभी आगे आपको E PAN Card को Physical Pan Card बनाने में Pan Card नंबर का जरूरत पड़ती है |
अब तक आपको Pan Card number मिल चुका है अब आपको Physical Pan Card करने के लिए इस website पर आना होगा Click Here
उसके बाद डायरेक्ट आप Nsdl Pan Card website का Request for Reprint of PAN Card पेज पर पहुंच जाएंगे |
फिर आपको PAN Card वाले ऑप्शन में अपना Pan number डालें और आधार नंबर भी डालें उसके बाद date of birth डालें |
उसके बाद नीचे दिए box को टिक करे और Capcha Code डालें और Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |
Submit करते ही आपके पास आपका details आ गया आप चेक भी कर सकते हैं नीचे आपको दो ऑप्शन e mail id or mobile number को सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा उसे सिलेक्ट करें और terms and conditions को accept करें फिर generate OTP पर क्लिक करें
अब आपके mobile number or email ID par OTP मिलेगा उसे OTP को डाले और Validate के ऑप्शन क्लिक करें|
जैसे क्लिक करेगें फिर आपको Payment करने Page सामने आ जायेगा आपको जिस से भी पेमेंट करना है उसको सिलेक्ट करके टर्म एंड कंडीशन accept करें फिर Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें |
उसके बाद आपके पास ₹50 रुपए पेमेंट और Transaction id दिखाई देता है अब Pay Confirm ऑप्शन पर क्लिक करें और पेमेंट कर दें |
पेमेंट होते ही आपके पास Transaction स्टेटस Success show करेगा आपको Continue ऑप्शन पर क्लिक करें |
आपका Physical Pan Card के लिए Apply हो गया है अब आपको इसका रिसेप्ट दिखाई देगा उसका Download कर लेना है इसमें आपको Acknowledgement Number मिलता है जिस से आप Pan Card का Status को Track कर सकते हैं | इसका Physical Pan Card 15 से 20 दिन में घर आ जाता है |
तो दोस्तो ये पहला तरीका e Pan Card को Physical Pan में बनाने का लेकिन जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है ये Physical Pan Card में आपका Signature और Father Name नही आएगा |
लेकिन दोस्तो अगर आपको e Pan Card को Physical Pan Card में बनाना है और आपको Pan Card में Signature और Father Name दोनो चाहिए तो इसके लिए मैने विडियो में बताया है आप नीचे दिए गए विडियो पर क्लिक करके देखें और e Pan Card को physical Pan Card में बनाएं ये भी Pan Card 15 से 20 दिन में घर आ जाता है |
दोस्तो आप इस तरह से e Pan Card को physical Pan में बना सकते हैं और Pan Card को घर पर भी मंगवा सकते हैं इस लेख मे आपको इसके बारे में पुरी जानकारी मिल गया दोस्तो अगर अभी भी आपका कोई सवाल रह गया है तो उसके बारे में कमेंट करें विडियो में भी कमेंट कर सकते हैं और यहां पर भी कॉमेंट कर सकते हैं |
ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे Website जरूर Check करें Thank you.